रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल को आड़े हाथों लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. टीसएस सिंहदेव ने तो यहां तक कह दिया कि कर्नाटक के राज्यपाल इस योग्य ही नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
आज बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित करने से पहले ही विधानसभा में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा के दौरान पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि येदियुरप्पा को तो शपथ ही नहीं लेना था. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास उस समय ऐसे कोई दस्तावेज थे, तो उसे सर्वजनिक करे, नहीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वे इस योग्य नहीं है कि राज्यपाल के रूप में बैठे. सिंहदेव ने कहा कि किसी भी किमत पर सत्ता हासिल करने वाले लोगों को उनके एक साथी ने राज्यपाल के रूप में साथ दिया. जो शर्मनाक और निंदनीय है.
बतादें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में विश्वास मत का सामना किए बगैर ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी. इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई. उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार शनिवार शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।