झारखंड में हजारीबाग के बाद लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत उडूमुडू गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा भ्रमण के दौरान उपजे विवाद ने रविवार सुबह हिंसक रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच हुई इस भिड़ंत में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए Superintendent of Police (SP) सादिक अनवर रिजवी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव में तैनात है और लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। घटना होने की सुगबुगाहट शनिवार शाम से ही होने लगी. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण लोग माँ सरस्वती की प्रतिमा को गाड़ी पर रखकर गांव में पूजा वास्ते भ्रमण करा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनजाने में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के घर से टकरा गई। इस बात पर शुरू हुई कहासुनी बाद में एकदम मारपीट में बदल गई। हालांकि, शनिवार शाम को स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत करा लिया गया था।

लोहरदगा जिले के उडूमुडू गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा भ्रमण के दौरान दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

शनिवार की शांति रविवार सुबह अचानक टूट गई। आरोप है कि शनिवार के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस खूनी संघर्ष में कई घरों में तोड़फोड़ की गई और दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गए। घायलों का इलाज कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहाँ सबकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

जैसे ही हिंसा की खबर जिला प्रशासन को मिली, प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी और SDPO (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को चिह्नित कर रही है। एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने और उस पर ध्यान न देने की अपील की है। लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है जिससे की किसी भी प्रकार का उपद्रवियों को लाभ नया मिल सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m