मुंबई। महाराष्ट्र के दहानु समुद्र तट के पास आज छात्रों से भरी एक नाव पलट गई. नाव में 40 छात्र सवार थे. इसके बार रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, जिसमें 32 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया. 4 छात्रों का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. फिलहाल अरब सागर में सघन तलाशी और बचाव अभियान जारी है.
बता दें कि समुद्र तट से करीब 2 मील दूर छात्रों से भरी ये नाव पलट गई थी. पालघर के जिलाधिकारी प्रशांत नारनवारे ने बताया कि स्थानीय मछुआरों की मदद से छात्रों को बचाने की कोशिश की गई. भारतीय कोस्ट गार्ड भी बच्चों को बचाने में जुटे हुए हैं.
वहीं खबर मिलते ही बच्चों के घरों में हाहाकार मच गई. ये सभी छात्र स्थानीय बाबूभाई जूनियर कॉलेज के थे.