आशुतोष तिवारी/पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. दंतेवाड़ा मार्ग पर स्थित बास्तानार घाट में बुधवार की अलसुबह करीब 5. 30 बजे मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में लगभग 28 यात्री सवार थे, जिसमें से 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. इस हादसे में एक यात्री का हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया है. सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक घटना कोडेनार थाना क्षेत्र का है. जहां मनीष ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 ई 2977 रायपुर से बैलाडीला आ रही थी. बस जैसे ही बास्तानार घाट में किसकेपारा के पास अनियंत्रित होकर पलटते हुए खाई में जा गिरी. दुर्घटना ग्रस्त बस में सवार कांकेर के शोभसिंह जिनका हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया. वहीं कुछ यात्रियों के पैर टूट गए तो कुछ के सर में चोट आई है.
दन्तेवाड़ा जिले के गीदम थाने से टीआई विजय यादव मदद के लिए गए हुए थे. घटना के बाद से ही बस के कंडक्टर बृजेश पांडेय और ड्राइवर नदारत बताए जा रहे हैं.