Bihar News: शेखपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार सुबह कांवड़ियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में लगभग 40 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है.
अचानक अनियंत्रित हुई बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस सुल्तानगंज से राजगीर जा रही थी. इसी दौरान कुसुंबा थाना क्षेत्र के कुसुंबा गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक ताड़ के पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के राजेश चौबे, अंशु कुमार, मुकुल कुमार, रानी कुमारी, सुभाष साह समेत अन्य 40 लोगों के रूप में की गई है.
पेड़ से टकरा गई बस
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार घटना उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बस को ओवरटेक किया. अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पेड़ से टकरा गई. वहीं, यातायात थाना प्रभारी सदाशिव शाह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.
ये भी पढ़े- मानसून सत्र: तेजस्वी ने SIR पर खोला मोर्चा, तो सीएम नीतीश बोले- ‘चुनाव में जो अंड-बंड बोलना है बोलना’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें