इंद्रपाल सिंह,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिपरिया जा रही कटियार कंपनी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 11 से अधिक यात्री घायल हो गए। हालांकि, किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

READ MORE: सिंगरौली NTPC रेल लाइन पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, क्रॉसिंग की मांग  

जानकारी के अनुसार, बस सोहागपुर से पिपरिया की ओर जा रही थी। अचानक बस ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। बस पलटने से कई यात्री अंदर फंस गए। कुछ यात्रियों को बस के पिछले कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। समय पर आसपास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 

READ MORE: 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी: 28 वर्षीय आरोपी ने खेत में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

वहीं जेसीबी मशीन की मदद से बस को सीधा किया गया, जिससे बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सका। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H