शशि देवांगन,राजनांदगांव. नवरात्रि के पावन पर्व पर मां के दर्शन कर घर लौट रही एक कार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई. आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. कुल मिलाकर अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 7 बजे सोमनी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास हुआ है. श्रद्धालु सुबह-सुबह डोंगरगढ़ से माॅ बम्लेश्वरी की दर्शन कर घर वापस आ रहे थे. तभी उनके कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 महिला और 5 पुरुष की मौत हो गई है. बाकी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई. जबकि 4 अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए है. कार में बैठे कुछ लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया है. हादसे के बाद सड़क पूरी तरह से जाम हो गया है. वाहनों का आवागमन रुक गया है. हादसे के बाद हालात ऐसे हो गए है कि क्रेन बुलाकर कार को सड़क से उठाकर किनारे किया जा रहा है.

वहीं इस घटना में पुलिस प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. मां के दर्शन के लिए सुबह-सुबह पदयात्रिओं  का तांता लगा होता है, लेकिन पुलिस व्यवस्था कमजोर दिखाई पड़ रही है. वाहनों को अपने नियंत्रण में नहीं रख पा रही. जिसकी वजह से वाहन तेज रफ्तार से सड़क पर तौड़ रही है और सड़क हादसों का शिकार हो रही हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया गया है.  वहीं मरने वालों में वेंकट लक्ष्मी, मंगैया, सावित्री बाई, आदिनारायण, विजय कुमार, पी मनीषा, मंजू, नागमणी, आसिफ खान औऱ ड्राइवर भी शामिल है.