राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। खरगोन हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सांप्रदायिक दंगे में पीड़ितों के लिए राहत राशि की पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। गृह विभाग ने ये राशि जारी की है। पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ रुपए दिए जाए हैं। बता दें कि जिला प्रशासन ने प्राथमिक आकलन में 2 करोड़ का नुकसान बताया है।

दरअसल, खरगोन में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई थी। घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ ही चुके हैं। प्रशासनिक टीम ने कुछ दिन पहले सर्वे कर आंकड़ा जारी किया था। इसमें मकान, दुकान और हाथ ठेले समेत बड़ी संख्या में नुकसान होना बताया गया था. इस सर्वे को लेकर अधिकारियों ने कहा था कि अभी संभावित दो करोड़ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

खरगोन हिंसा और सियासत: MLA आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप

अधिकारियों ने कहा था कि 10 तारीख को जो सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, उसमें मकानों, दुकानों और वाहनों में भारी नुकसान हुआ है। इसका आकलन करने के लिए पटवारी के अंडर में पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने सर्वे किया। 122 मकानों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

Big Breaking: खरगोन कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट और मंत्री का दौरा निरस्त, दंगे के दौरान गायब युवक इब्रीस ने अस्पताल में तोड़ा दम मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus