खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में सोमवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट निरस्त कर दी गई है। खरगोन कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। इसी के साथ ही मंत्री कमल पटेल का दौरा भी निरस्त हो गया है। वे सोमवार -मंगलवार को दो दिन दौरे में पीड़ितों से मिलने वाले थे।

अफसरों के साथ बैठक और दंगा क्षेत्रों के दौरे का कार्यक्रम था। इधर दंगे के दौरान गायब युवक इब्रीस ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। आज कर्फ्यू में कोई छूट नहीं मिलेगी। खरगोन में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन के आदेश दिए गए हैं।

खरगोन दंगों के दौरान गायब युवक इब्रीस ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। एमवाय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। पुलिस ने घर आकर बताया कि इब्रीस की मौत अस्पताल में हो गई। मौत की खबर के बाद परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से उसकी मौत हुई है।परिजन ने कहा कि 11 अप्रैल से लापता युवक की शिकायत तक कोतवाली पुलिस ने नहीं दर्ज की थी। 3 दिन बाद 14 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज की थी।

बता दें कि खरगोन में साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान आनंद नगर में हुए पथराव और तलवार मारने के चलते इब्रीस गम्भीर रूप से घायल हुआ था। इलाज के दौरान मौत होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।युवक के लिए परिजन थाने से लेकर जिला अस्पताल के चक्कर लगाए थे। जानकारी नहीं मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराने परिजन पहुंचे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus