परवेज आलम/बगहा वेस्ट चंपारण

बगहा। रामनगर से आईं है जहां पुलिस ने एक ऐसे शख़्स को गिरफ्तार किया है। जो खुद को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) बता रहा था। फ़र्ज़ी ADM की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र निवासी औऱ हाल मोकाम रामनगर निवासी जयशंकर कुमार झा के रूप में हुई है।

पुलिस एस्कॉर्ट की मांग

दरअसल जयशंकर कुमार झा अपनी मारुति वैगनआर कार पर ‘भारत सरकार’ और ‘ADM ’ का बोर्ड लगाकर घूम रहा था। वह पहले एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा और उसने रामनगर एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल से मिलने की कोशिश की। इसके बाद रामनगर थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष ललन कुमार से गांव जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग किया।

तैनात होने का दावा किया

लिहाजा पुलिस क़ो शक हुई्र्र औऱ संदेह के आधार पर पुलिस नें उसे मंगलवार क़ो देर रात तक हिरासत में रखा है, थानेदार को शक होनें पर जब उससे पहचान पत्र मांगा गया तो उसने एक एडीएम का फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले मोतिहारी में BHO, फिर मुजफ्फरपुर में बीडीओ, और फिर एडीएम के पद पर कार्यरत था। जबकि अभी यूपी में भारत सरकार के वरिय अपर समाहर्ता के पद पर तैनात होनें का दावा किया है।

दास्तांवेज नहीं मिले

अब पकड़े गए फ़र्ज़ी ADM का दावा है कि वह 18 जून 2025 को लखीमपुर खीरी उतर प्रदेश में एडीएम के पद पर ज्वाइन करने वाला था। हालांकि पुलिस जांच में पाया गया है कि उसने कई फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र तैयार कर रखे हैं। वह कभी किसी सरकारी पद पर नियुक्त हीं नहीं हुआ है। उसके कहीं भी पदस्थापन के कोई पुख्ता प्रमाण पत्र या दास्तांवेज नहीं मिले हैं।

गहनता से सत्यापन किया जा रहा

बताया जा रहा है की रामनगर पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि वाहन उसके पिता अभय झा के नाम पर है, जो हरीनगर शुगर मिल में कार्यरत हैं। पुलिस ने फिलहाल कार भी जब्त कर लिया है। इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है और सभी दस्तावेजों का गहनता से सत्यापन किया जा रहा है।

ADM पुलिस हिरासत में बातचीत करता हुआ

सत्यापन के बाद हीं उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह फ़र्ज़ी ADM लग रहा है लिहाजा बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ क़ो भी पूरी जानकारी दीं गईं है। आईपीएस अधिकारी भी इसकी पड़ताल में जुटे इसे संदिग्ध होनें की बात क़र रहें पूछताछ औऱ छानबीन में जुटे हैं। बुधवार क़ो एसपी नें विधिवत प्रेस कॉन्फ्रेंस क़र मामले का खुलासा करनें का दावा किया है ।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें