Bihar Crime: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं और दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग को लेकर एक मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

गांव के दो युवकों पर आरोप

पीड़िता की मां की लिखित शिकायत के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। शिकायत में गांव के ही दो लोगों एक नाबालिग किशोर और उसके भाई बेचन यादव पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि, मामला अत्यंत गंभीर है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

भाई से बनवाया शर्मनाक घटना का वीडियो

दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता अपनी रोजमर्रा की गतिविधि के तहत बहियार में घास काटने गई थी। इसी दौरान एक नाबालिग आरोपी ने उसका मुंह कपड़े से दबाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने भाई बेचन यादव से इस घटना का वीडियो भी बनवाया। इसके बाद दोनों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

डर और शर्मिंदगी के कारण पीड़िता ने शुरुआत में चुप्पी साधी, लेकिन जब आरोपियों ने उसपर ज्यादा दबाव बनाना शुरू किया, तो उसने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई। घटना को सुनने के बाद पीड़िता की मां ने बिना देरी किए थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा

थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि बेचन यादव के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- भागलपुर में पारिवारिक विवाद में सनसनीखेज वारदात, पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, खुद को भी किया घायल