प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj Accident: सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार गोपालगंज पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जा रहा है. लेकिन इस बार जो खबर जिले से सामने आई है. वह हैरान करने वाली है. यहां तेज रफ्तार पुलिस की एक कार ने बिजली की तार गिरते देख अपना संतुलन खो दिया है और पोल से जाकर टकरा गई. हालांकि इस हादसे में पोल की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद से बेकाबू भीड़ ने वाहन में सवार दोनों पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उन्हें गांव के ही एक विद्यालय में बंद कर दिया.

चार्ज लेने जा रहा था दरोगा

पूरी घटना गोपालगंज जिले के कटेया थाना इलाके के चकिया गांव की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि
दोपहर समय भोरे थाने के एक दरोगा अपने एक सहकर्मी के साथ चार्ज लेने के लिए गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना जा रहे थे. जैसे ही वह कटेया थाना के चकिया गांव पहुंचे तब तक बिजली के पोल का तार नीचे गिर गया. इस दौरान चालक ने अपना संतुलन खोते हुए सीधे पोल में टक्कर मार दी. वहीं, रोड के समीप खड़े एक सात वर्षीय मासूम के शरीर के ऊपर पोल गिर गया और वह बिजली के संपर्क में आ गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क

आनन फानन में परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए उसे भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. इस बीच मासूम ने दम तोड़ दिया. मृत किशोर की पहचान कटेया थाना के चकिया गांव निवासी मंटू गुप्ता के 7 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने मासूम का शव सड़क पर रख जाम में तब्दील कर आगजनी शुरू कर दी.

घटना के बाद से कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और एसडीएम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. करीब तीन घंटे तक बंधक बने दोनों आरोपित को मुक्त कराने के साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वीआईपी महिला चोर ने कपड़े की चोरी की, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद