नई दिल्ली( सौ. एनडीटीवी)। बाबा राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के बाद एक और बाबा के आश्रम में महिलाओं और युवतियों के साथ यौनशोषण व रेप का गंभीर आरोप लगा है. दिल्ली के विजय विहार में चल रहे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय विवाद मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस की टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाबा विरेन्द्र देव दीक्षित के आश्रम में दबिश दी. पुलिस के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल और उनकी टीम व दिल्ली हाईकोर्ट की टीम भी मौजूद थी. घंटो चले छापामार कार्रवाई में आश्रम से बाबा की एक अनुयाई युवती और चौकीदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने आश्रम से कई चीजों को जप्त भी किया है.

आश्रम में रह रहे बाबा के कुछ अनुयायियों के परिजनों और आश्रम में रहने वाले अनुयायी लोगों का भी दावा है कि बाबा पूरी तरह से ढ़ोंगी और पाखंडी है जो कि आध्यात्म का चोला पहनकर न सिर्फ ढोंग करता है. बल्कि आश्रम में आने वाली युवती और महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण करता है. राजस्थान के एक पीड़ित परिवार ओर एक समाजसेविका ने करीब एक महीने से ज्यादा की कड़ी मशक्कत, भागदौड़ और कोशिशों के बाद माननीय दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट में PIL दाखिल की और कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आश्रम में घुसकर जांच करें और आश्रम के अंदर चला रही सभी गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट के सामने पेश करे ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके.

करीब 4 घंटे से ज्यादा चली इस कार्यवाही में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद आश्रम से आरोपी बाबा की एक अनुयायी युवती और एक बुजुर्ग जोकि आश्रम का चौकीदार बताया जा रहा है को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस दोनों को जल्द ही विजय विहार थाने ले गयी. और साथ ही आश्रम से पुलिस ने भारी मात्रा में काफी समान जब्त किया. पुलिस सूत्रों ओर रेड टीम के साथ गयी एक युवती ने बताया कि जब्त किए गये समान में ज्यादातर आश्रम से दवाईयां, ओर बोट सारे कागजात तथा अन्य सामान जब्त किया गया. जिसे सिलकर पुलिस अपने साथ ले गयी. अंदर की महिलाओ ने पुलोस ओर अन्य अधिकारियों के साथ कोई खास सहयोग नहीं किया. बल्कि, उल्टे पुलिस के सामने कोर्ट की महिला वकील के साथ अंदर महिलाओ ने हाथापाई तक कर दी.

रेड पर गयी युवती ने भी पहले बताया था कि वो भी काफी समय इस आश्रम में रह चुकी है और अब यहां उसकी बहन भी आश्रम में है और ये आरोपी बाबा इस युवती का भी यौन शोषण कर चुका है. इस आश्रम में काफी समय अनुयायी बनकर रह चुकी एक अन्य पीड़ित ने बताया कि ये बाबा अपने आपको ईश्वर बताता है और अपना सब कुछ यानी तन-मन-धन सब कुछ समर्पित करने की बात कहता है. और ऐसा माइंड वॉश करता है कि लोग खुद ब खुद अपना समर्पित कर देते हैं. पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी 4 बेटियों को इस बाबा को यहां आश्रम में समर्पित कर दिया है, जिसमें एक बेटी नाबालिग भी है. लेकिन अब इनकी अपनी ही बेटी ने इनपर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. जिन्हें सुनकर आप खुद ही चौंक जाएंगे. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी बाबा ने उसके साथ रेप किया है, जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया हुआ है.

आश्रम के आसपास के लोगो ने बताया कि यहां करीब सैकड़ों महिलांए अंदर रहती हैं और कब यहां कौन आता है को जाता है इस बारे में किसी को नहीं पता. साथ ही कई घण्टे चली इस रेड के बाद जब पुलिस बाहर आई तो उनके पिछले आश्रम में से कुछ बुजुर्ग महिलाएं बाहर आईं, जिन्होंने बात करते हुए बताया कि आश्रम में अंदर कुछ भी गलत नहीं होता है. यहां सिर्फ और सिर्फ पूरी सच्चाई और पवित्रता के साथ यहां ईश्वर यहां ब्रह्मा का ज्ञान दिया जाता है.और वो करीब 2-3 साल से यहां आश्रम ने आती जाती हैं, लेकिन कभी बाबा वीरेंद्र से से वो नहीं मिल पाईं. इस आश्रम में रहने वाली महिलाएं और युवतियाँ आरोपी बाबा को ही अपना भगवान मानती है और इस आश्रम को ही अपना घर.

बहरहाल, माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने रेड तो की, लेकिन यहां 1000 गज से ज्यादा एरिया में बने इस आश्रम का करीब 30 प्रतिशत ही हिस्सा ही सर्च कर पाई. अब पुलिस को बुधवार को ही हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट भी सौंपनी है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही और आदेश जारी होगा.