बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) का बीच एक बड़ा झगड़ा हो गया है. ये झगड़ा इतना बड़ा हो गया है की कई भारी-भरकम गालियां भी दी गईं हैं. पूरे झगड़े में अर्चना ने अपने ऊपर गजब का कंट्रोल दिखाया है. वहीं बिग बॉस के घर का एक वीडियो भी ट्रेंड हो रहा है, जहां दोनों एक एक्ट करती दिख रही हैं.

Sajid और Archana की लड़ाई के बाद सौंदर्या शर्मा ने अर्चना को उसकी गलती बताते हुए अपनी दोस्ती पूरी तरह से निभाई. दोनों की ये बात दर्शकों को खूब पसंद आई. अब इन दोनों की दोस्ती ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

बॉस ने किया जॉब सीकर का कास्टिंग काउच

सामने आए इस वीडियो में सौंदर्या एक बेरोजगार लड़की के रोल में हैं, वहीं अर्चना एक कंपनी की मालिक बनी हैं. दोनों आपस में मजे लेते हुए एक सीन की एक्टिंग कर रही हैं. जहां बॉस लड़की को अपना शिकार बनाना चाहता है. सौंदर्या जॉब की बात करने बॉस के पास आती हैं, अपना प्रोफाइल बताती हैं और नौकरी की डिमांड करती हैं.

जिसके बाद अर्चना सौंदर्या से उनका फायदा उठाने की बात करती हैं. अर्चना कहती हैं तुम्हे तो जॉब मिल जाएगा, मुझे क्या मिलेगा. इसके बाद सौंदर्या गुस्सा होकर अर्चना को डांटती हैं. बिग बॉस के घर के अंदर का ये क्लिप अब वायरल हो रहा है. Read More – Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

इस वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा- ये दो लड़कियां बिल्कुल निडर हैं. मैं फिर कहता हूं निडर हैं. मजबूत और फाड़ू. मैं उम्मीद करता हूं, तुम सब समझ पा रहे होगे ये किसे ट्रोल कर रहे हैं. Sajid Khan. मैंने ये वीडियो रेडिट पर देखा है. यूजर ने प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे को टैग कर लिखा सब देखो.

यूजर्स की डिमांड

ट्वीटर पर अर्चना और सौंदर्या ट्रेंड कर रहे हैं. दोनों के इस क्लिप को दिखाने की डिमांड की जा रही है. यूजर्स बिग बॉस को टैग कर लिख रहे हैं कि ये क्यों नहीं दिखाया जा रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि इन दोनों की तरह किसी में हिम्मत नहीं जो इस तरह के कदम उठा सके.

बता दें कि शो में आने के बाद से ही Sajid Khan पर कई लड़कियों ने हैरेस करने का आरोप लगाया है. मीटू आंदोलन के तहत साजिद खान पर कई उंगलियां उठीं.