खंडवा. आज एक ऐसे कलेक्टर की बात जो अपना स्वागत करने वालों से फूल मालाएं नहीं, बल्कि बिस्किट के पैकेट की मांग कर रहे हैं. खंडवा कलेक्टर विशेष गढ़पाले की ये पहल खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. खंडवा में नए पदस्थ हुए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों को कहा है कि जिले में उनके स्वागत सत्कार के लिए किसी भी प्रकार का बुके ,माला या गुलदस्ता लेकर नहीं आएं बल्कि उसकी जगह बिस्किट के पैकेट लेकर आएं ताकि इन बिस्किट्स को कुपोषित बच्चों में बंटा जा सके. इससे बच्चों का कुपोषण तो दूर होगा ही अधिकारी और समाजसेवियों की भागीदारी इन कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने में होगी.
गढ़पाले ने आज अपनी टीएल बैठक में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह निर्देश दिया है कि आगे से किसी भी अधिकारी कर्मचारी का स्वागत किया जाए तो स्वागत और अभिनंदन में फूल के गुलदस्ते या माला नहीं लाएं इसके बदले में बिस्किट के पैकेट लेकर आएं और यह बिस्किट के पैकेट नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अधिकारी का सत्कार भी हो जाएगा और सत्कार करने वाले सीधे कुपोषण से लड़ने की शासन की जंग में शामिल हो सकेंगे.
कलेक्टर विशेष गढ़पाले खंडवा जिले में हाल ही में पदस्थ हुए हैं और उनसे मिलने आने वाले कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी या समाज सेवी लगातार गुलदस्ता ,फूल माला ,बुके लेकर आते हैं. उन्होंने इन्हीं लोगों को यह संदेश देने के लिए व्यवस्था की है.
कलेक्टर के इस संदेश का असर तुरंत ही देखने को मिला. कलेक्टर साहब से मिलने के लिए आए कुछ समाजसेवी लोगों ने बिस्किट के पैकेट से उनका स्वागत किया और बाद में तुरंत ही कलेक्टर ने इन बिस्किट्स को महिला बाल विकास अधिकारी को सौंप दिए. बाल विकास विभाग ने खंडवा अस्पताल में भर्ती कुपोषण की जंग लड़ रहे बच्चों और उनकी माताओं में बांट दिए।