दीपक कुमार सिंह/बांका: जिले के शंभुगंज बाजार के खपड़ा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. मृतका खपड़ा निवासी अमित राम की 25 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से अमित कुमार एवं मां रेणु देवी को हिरासत में ले लिया है.
‘पैसे के लिए पुत्री को मार डाला’
मृतका नेहा की मां बबीता देवी, पिता संजय राम सहित मायका से आए अन्य लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात पुत्री नेहा ने मायका से पैसे की मांग को लेकर मारपीट करने की बात कही. पुत्री के कहने पर मोबाइल के पे फोन द्वारा दामाद को 3 हजार रुपये भी दिया. सुबह जब तैयार होकर जब पुत्री से मिलने खपड़ा गांव आने लगे, तो दामाद ने खुद फोन पर नेहा की हत्या कर देने की बात कही. इतना कहते ही बबीता चीखने लगी कि पैसे के लिए हत्यारे दामाद और सास ने पुत्री को मार डाला.
‘गैर मर्द से चल रहा था प्रेम-प्रसंग’
इधर पुलिस हिरासत में अमित राम ने बताया कि पत्नी का किसी गैर मर्द से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लाख मना करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा था. इस आवेश में घटना को अंजाम दिया गया. मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना के दुर्गापुर निवासी संजय राम की पुत्री नेहा की शादी 2018 ई में खपड़ा निवासी अमित राम से हुई थी, जिसमें एक पुत्र अनुराग कुमार 2 वर्ष का है. अमित दिल्ली में टाइल्स, मार्बल लगाने का काम करता है. पत्नी कभी ससुराल तो कभी मायका में रहती थी.
दिल्ली से आया था घर
दीपावली के 4 दिन पहले अमित दिल्ली से घर आया था. ससुराल दुर्गापुर में छठ पर्व होने के कारण नेहा 4 दिन पहले देवोत्थान एकादशी के दिन अमित के साथ शंभूगंज खपड़ा पहुंची. अमित के वृद्ध पिता नैरु राम से पूछने पर बताया कि 3 पुत्रों में अमित सबसे बड़ा है. शादी के बाद से ही वह अलग हो गया. बताया कि पिछले कुछ दिनों से अक्सर किसी बात को लेकर बेटा-पतोह लड़ाई झगड़ा करता था, अचानक कैसे घटना हुई. इसकी कोई जानकारी नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. दारोगा अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. खपड़ा में एक माह के अन्दर हत्या की यह दूसरी घटना हुई है. इसके पहले 22 अक्टूबर को करसोप बहियार में खपड़ा निवासी वृद्ध दंपती अनिरुद्ध यादव एवं पत्नी चौरसिया देवी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने कर दी थी, अभी तक घटना का पटाक्षेप नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता पास शिक्षक नहीं पहुंच रहे शिक्षा विभाग, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें