बीजापुर. गश्त के दौरान पहाड़ी नाले में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान बह गया. दरअसल मानसून ऑपरेशन के तहत जवान जंगलों की सर्चिंग पर निकलते हैं. इसी क्रम में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान सिलगेर क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे. इसी दौरान वापस लौटते समय सब पहाड़ी से आता हुआ नाला को पार कर रहे थे. इसी बीच एक जवान उस नाले में बह गया. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि ग्रामीणों और जवानों के द्वारा लगातार इलाके की सर्चिंग की जा रही है और जवान को ढूंढने की कोशिश जारी है.

दरअसल कल से ही बीजापुर जिले में हो रही झमाझम बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं और यही वजह है भी जवानों को जंगल से होते हुए नदी नालों को पार करते कैंप पहुंचना होता है. इसी दौरान जब जवान गश्त से वापस लौट रहे थे, उस वक्त नाला काफी उफान पर था. सभी जवान तो उस नाले को पार कर लिए लेकिन एक जवान तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया. जिसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है.

सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान गश्त से सुबह कैंप वापस आ रहे थे और उसी वक्त नाला उफान पर था. बाकी सभी जवान उस नाले को तो पार कर लिए, लेकिन एक जवान जो केरल का रहने वाला है, जिसका नाम सूरज आर. है, वह उस नाले में बह गया. फिलहाल उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त प्रयास से लोगों को मिला तोहफा, एसपी ने मालिकों को लौटाए उनके गुम हुए 52 मोबाइल