रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला के तीसरे दिन शाम 4:00 बजे स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंच संचालक उद्घोषक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें अब तक 15 प्रतिभागियों ने नाम दर्ज कराया है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी रात्रि कालीन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। आज शाम 7:00 बजे सीनियर वर्ग के अंतर्गत विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा डांस कार्यक्रम होगा, जिसमें भारी संख्या में छात्रों, पालकों, शिक्षकों और नगरवासियों के उपस्थित होने की संभावना है। इससे पहले दोपहर 2:00 बजे फ्री स्टाइल मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 25 प्रतिभागियों ने नामांकन कराया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को रात्रि के मुख्य कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
दूसरे दिन की झलकियां
मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राहुल देव ने मेले का दौरा किया और स्टार्स ऑफ टुमारो टीम की प्रशंसा की। दोपहर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. रिया कश्यप, द्वितीय स्थान पर कु. खुशी वलेजा और तृतीय स्थान पर सुश्री अर्पणा ध्रुव रहीं। निर्णायक मंडल में सुलोचना पांडे, श्वेता जैन और सोनम ठाकुर शामिल थीं। रात्रि कालीन जूनियर वर्ग के छत्तीसगढ़ी डांस में दिल्ली ऑफ एजुकेशन स्कूल, लोरमी ने प्रथम स्थान, रैंबो मेमोरियल स्कूल, मुंगेली ने द्वितीय और कस्तूरबा बालिका विद्यालय, मुंगेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मोनिका सिंह, समप्रीत कौर और विभा मसीह थीं।
मेला की सफलता में योगदान
मेला को सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकांत सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित संस्था के अन्य सभी सदस्य सक्रियता से जुड़े हुए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें