रायपुर। जेसीसीजे सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर को जिले में उतरने की अनुमति बीजापुर कलेक्टर ने नहीं दी है. इसे लेकर अजीत जोगी काफी नाराज़ हैं. उन्होंने कहा है कि वे अपना हेलीकॉप्टर उसी हेलीपैड पर उतारेंगे, जहां पहले से कार्यक्रम प्रस्तावित था. बता दें कि अजीत जोगी और मरवाही विधायक अमित जोगी की ओर से कलेक्टर को एक आवेदन दिया गया था, जिसमें पार्टी की ओर से 7 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए हेलीपैड और सभास्थल की सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर को आवेदन दिया गया था, जिसे कलेक्टर ने सिरे से खारिज कर दिया.

सरकार को जो करना है, कर ले- अजीत जोगी

अब अजीत जोगी के ऐलान से जिला प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है. इधर अजीत जोगी ने कहा है कि सरकार उनके कार्यक्रमों से घबरा गई है. इसलिए हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जो चाहे कर ले, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर वहीं उतरेगा, जहां पहले से कार्यक्रम प्रस्तावित था. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें नहीं रोक सकती.

गौरतलब है कि जोगी की ओर से दिए गए आवेदन में कलेक्टर ने यह कहते हुए हेलीकॉप्टर लैंडिंग की एनओसी देने से इंकार कर दिया था कि हेलीपैड निर्माणाधीन अवस्था में है, जिसके चलते राज्य शासन के द्वारा यह अनुमति नहीं दी जा सकती है. इस बात की जानकारी जेसीसीजे के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल 2018 को बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी है. भाजपा मोदी की रैली से पहले अजीत जोगी की रैली नहीं होने देना चाहती है. जिसके चलते कलेक्टर द्वारा हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है.