विकास कुमार/सहरसा: जिले के सोनवर्षा राज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में लगे दिव्यांग शिविर में फॉर्म भरने गई महिला का अस्पताल के गेट पर ही सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वहीं, घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक दिव्यांग महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा की और देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.
मृतक दिव्यांग महिला की हुई पहचान
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक दिव्यांग महिला की पहचान स्वर्गीय राजेंद्र राम की पत्नी दयावती देवी के रूप में हुई है, जो की सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के बेहटा मोहनपुर गांव वार्ड 13 की रहने वाली बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: पटना में मात्र 10 मिनट शातिरों ने उड़ाए 12 लाख रुपए, घटना CCTV में हुई कैद
घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
बता दें कि मृतक दिव्यांग महिला सोनवर्षा राज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर लगा था, उसी शिविर में फॉर्म भरने आई थी और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर लगने से दिव्यांग महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन्स, 7 साल से कम सजा वाले अपराधों में नाबालिगों पर FIR नहीं