अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले बुढ़ार थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव में शनिवार रात शादी की खुशियाँ उस समय खून-खराबे में बदल गईं, जब डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और गांव के युवकों के बीच मामूली नोकझोंक ने गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। अनूपपुर जिले के कोतमा से आई बारात में दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा,  घटना के बाद बारातियों ने Dial-112 पर कॉल कर पुलिस की मदद ली और मामला बुढ़ार थाने तक जा पहुंचा। 

READ MORE: मध्य प्रदेश में मौसम के दो सिस्टम एक्टिव: कई जिलों में कोहरा-बादल; पचमढ़ी, नौगांव, मंदसौर में पारा 10°C से नीचे, अगले 5 दिन ठंड से राहत लेकिन रातें रहेंगी ठिठुरन वाली 

जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा बनियान टोला  निवासी मनोज नामदेव के बेटे सचिन नामदेव की बारात बैरिहा गांव आई थी,  बारात में डीजे के साथ बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवक भी डांस में शामिल होना चाहते थे,  दूल्हे का भाई ओम नामदेव और उसके दोस्त ने उन्हें डीजे पर चढ़ने से रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, बारात शामिल रहे बड़े बुजुर्गों ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया, लेकिन मनमुटाव खत्म नहीं हुआ। 

READ MORE: खंडवा नकली नोट कांड: मौलाना के बाद एक डॉक्टर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 32 ATM-15 चेकबुक और नकली नोट भी जब्त

बारात जैसे ही लड़की के घर द्वारचार के लिए पहुँची, तभी गांव के दामोदर नापित, अजय नामदेव और राघव नामदेव वहां पहुंच गए और पुराने विवाद को फिर तूल देते हुए बारातियों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन्होंने दूल्हे के बड़े भाई ओम नामदेव के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमले में उसके दोस्त को भी चोटें आईं। हंगामा बढ़ता देख बारातियों ने Dial-112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। घायल बाराती को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, बाद में दूल्हे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।  

इस घटना के बाद गांव व बारात दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना रहा,  शादी की खुशियों में आया यह विवाद सभी के लिए कड़वी घटना बन गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बुढ़ार थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया डीजे पर डांस को लेकर बाराती और गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H