लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी में एक डॉग पार्क बनाने जा रहा है. जिसकी लागत लगभग पांच करोड़ होगी. इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना सरकार बंद करें.

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है. गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें.’

इसे भीप पढ़ें – Agneepath Scheme : अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगार पूर्व सैनिकों की लिस्ट देता हूं, पहले इनको दो नौकरी

बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में एक डॉग पार्क बनाने जा रहा है. इसके निर्माण का प्रस्ताव सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है. एलडीए ने इसे मंजूरी के लिए शासन भेज दिया है. कुत्तों के लिए 10 एकड़ का पार्क बनाने की तैयारी है. इसके लिए अलीगंज, गोमती नगर, कानपुर रोड पर जमीन तलाशी जाएगी. गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के एक हिस्से में भी इसे बनाने का सुझाव है.