आमोद कुमार, भोजपुर। छपरा फोरलेन पर आज रविवार को एक दर्दनाक हादसे में कंटेनर ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास उस समय हुआ, जब चलते कंटेनर का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार से सट गया और देखते ही देखते पूरे वाहन में आग लग गई।

मृतक ड्राइवर की पहचान सारण जिले के मांझी डुमरी गांव निवासी आकाश कुमार प्रसाद (35 वर्ष), पिता अमर प्रसाद के रूप में की गई है। तेज लपटें उठते ही मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला।

सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर कोईलवर की ओर से छपरा की दिशा में जा रहा था, तभी जमालपुर के पास बिजली के नीचे लटके तार से वाहन टकरा गया, जिसके बाद ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल आरा भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई स्थानों पर बिजली के तार अत्यधिक नीचे लटके रहते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पुलिस एवं प्रशासन इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- जिंदगी से परेशान होकर नवविवाहिता ने मौत को लगाया गले, भाई ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज का आरोप, जांच में जुटी पुलिस