पवन राय, मंडला। दीपावली के ठीक बाद मध्य प्रदेश के मंडला जिले में मड़ई (मेले) का आयोजन जोर-शोर से जारी है। इन पारंपरिक मेले खुशी और उत्साह का प्रतीक होते हैं, लेकिन रविवार की शाम को  सेमरखापा गांव के मड़ई में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबको हैरान कर दिया। मेले की भारी भीड़ के बीच दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं।घटना के दौरान न तो आम लोग आगे बढ़े दखल देने और न ही पुलिस प्रशासन के कोई जवान मौके पर मौजूद थे। मेले में आए लोग दूर खड़े होकर इस नजारे को मूकदर्शक बनकर देखते रहे। 

READ MORE: Bhind में अंडे के पैसे को लेकर भड़की चिंगारी: दुकानदार के चेहरे पर बदमाशों ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, शॉप जलकर खाक

भीड़ में कई स्मार्टफोन कैमरों ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंडला जिले में दीपावली के बाद मड़ई मेले का सिलसिला लगातार चल रहा है। सेमरखापा गांव में लगे इस मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी ने इस आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में युवक एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर पीटते दिख रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H