शेख आलम.धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली में खेत में पैरावट में लगी भीषण आग की चपेट में आने से एक मां और उसकी दुधमुही बेटी झुलस गए.

जानकारी के मुताबिक गांव आमपाली निवासी हिरन बाई और उसका तीन साल का बच्चा अर्जुन घर में थे,तभी अर्जुन खेलते-खेलते घर के पास खेत में रखे पैरावट के पास पहुंच गया और माचिस से खेल रहा था तभी अचानक पैरावट में भीषण आग लग गई,आग की चपेट से अपने बेटे को बचाने खुद की चिंता किए बिना वो आग में झुलस गई. हिरन बाई की गोद में दुधमुही बच्ची भी आग की चपेट में आ गई.

तत्काल 112 को फोन करके अस्पताल लाया गया.डॉक्टरों की माने तो 50 प्रतिशत जल चुकी हिरन बाई को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर करने का फैसला लिया गया है.