निशा मसीह, रायगढ़। रायगढ़ शहर में देर रात 2 बजे आग के तांडव में सबकुछ जलकर खाक हो गया. आग संजय कॉम्प्लेक्स स्थित सब्ज़ी मंडी में लगी. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां करीब 40 से 50 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं.
वहीं आग के कारण दुकानों में रखे 4 से 5 सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. सब्जियां और दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं. इधर आग से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए रायगढ़ से भाजपा विधायक रोशन लाल अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और अधिकारियों को ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zKMTnXbXQtQ[/embedyt]