राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब मणिपुर पर भी फिल्म बनेगी। इस पर भाजपा ने भी जवाब देते हुए कहा कि बात फिल्म की नहीं, तथ्यों की है।

MP में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर सियासत: टैक्स फ्री पर दिग्विजय बोले – ‘उन लोगों से पूछ लीजिए जो गोधरा कांड में अनाथ हुए

 ‘भविष्य में मणिपुर पर भी फिल्म बनेगी’

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा कि भविष्य में मणिपुर पर भी फिल्म बनेगी। तब भी आरएसएस और बीजेपी उस पर बयान दें। कांग्रेस जोड़ने का काम करती है और बीजेपी वर्गों को आपस में लड़ाती है। 

17th AUAP Conference में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: कहा- इतिहास देखेंगे तो हिंदुस्तान के अतीत में, यूके, जर्मनी के बाद अन्य देशों में भी जाएंगे मुख्यमंत्री

बात फिल्म की नहीं तथ्यों की है: बीजेपी

इस पर बीजेपी प्रवक्ता अजय धवले ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म सभी घटनाओं पर बननी चाहिए। लेकिन देखना यह चाहिए की फिल्म में तथ्य दिखाए गए हैं वो सही है या गलत। बात फिल्म की नहीं तथ्यों की है।

MP Assembly Session: विधानसभा सत्र की समय सीमा पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल, कहा- सवाल बढ़ रहे और अवधि घटती जा रही

सीएम ने फिल्म को किया है टैक्स फ्री

दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज ‘द साबरमती’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिल्म देखने जाएंगे। साथ ही सांसद और विधायक भी यह फिल्म जाकर देखेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m