नई दिल्ली. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. देर रात से ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.

जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह केमिकल रखने का गोदाम है, यही कारण है कि आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. आग ढाका के भीड़भाड़ वाले इलाके चौक बाजार में मौजूद ऊंची इमारत में लगी है. इमारत के कुछ फ्लोर का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में भी किया जाता है.

गुरुवार सुबह तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. सिलेंडर में आग लगने के कारण आग फैलती चली गई और गोदाम रखे केमिकल के कंटेनर तक पहुंची जहां उसने भीषण रूप ले लिया.

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार अभी तक 20 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य शवों को निकालना जारी है. आग बुझाने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया जाएगा. आग लगने के बाद वहां पर जाम भी लग गया है, जिसके कारण दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.