रायपुर. राजधानी के मोवा थाना अंतर्गत आदर्श नगर में आज सुबह एक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये. इस बीच क्षेत्रीय जनों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी.

लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड इस आग पर काबू पाता, उसके पहले ही घर सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने इस आग को विकराल रूप लेने से रोक दिया. नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती पड़ताल में आग की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.