रायपुर। उरला के पारासाई ऑयल फैक्ट्री में आज तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने के करीब 1 घंटे के बाद यहां फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया. बता दें कि उरला थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर ये ऑयल फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि यहां फर्निश ऑयल के ड्रमों में आग लगी.
फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है. हालांकि करीब 2 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.