जयपुर। राजधानी के विधायकपुरी क्षेत्र में होली पर एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार विदेशी महिला थाईलैंड से है। उसने विधायकपुरी थाने में 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच करते हुए 1 आरोपी को पकड़ लिया है और दो की तलाश जारी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में 20 वर्षीय विदेशी युवती ने बताया कि वह बैकॉक से होली सेलीब्रेट करने जायपुर आई थी। 6 मार्च को माणकचौक के एक होटल में रुकी थी। होली के दिन 7 मार्च को वह एमआई रोड के खासा कोठी होटल पहुंची जहां उसने होली खेली। 11.30 बजे उसने कैब बुक किया और पार्किंग में इंतजार करने लगी।
तभी 3 लोग उसके पास आए और हैप्पी होली विश किया। उसने जवाब में हैप्पी होली कहा। उसके बाद तीनों युवती पर रंग लगाने लगे और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगे। युवती ने इसका विरोध किया तो तीनों मौके से फरार हो गए। जिसके बाद थाईलैंड की रहने वाली युवती ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें से एक गिरफ्तार हो चुका है दो की तलाश पुलिस कर रही है।
बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली में एक जापानी लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। वहीं वाराणसी में भी होली के बहाने विदेशी लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- World Hindi Day : साल 1975 में नागपुर में हुआ था पहला सम्मेलन, जानिए कब हुई थी विश्व हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत …
- महाकुंभ में 3 साल के बाल संन्यासी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र, 4 माह की आयु में माता-पिता ने गुरु को कर दिया था समर्पित
- TCS Q3 Results Update: इस कंपनी के निवेशकों की चांदी, 10 रुपए प्रति शेयर Dividend की घोषणा, जानिए आज कितने प्रतिशत की तेजी…
- स्पा सेंटर में सेक्स रैकेटः कर्मचारियों की जानकारी छिपाने वाले 9 संचालकों पर FIR, 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड
- अमेठी में नाबालिग से गैंगरेप : 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार