प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत चाकू की नोक पर घर से जेवरात सहित 50 हजार रुपए की सामग्री पार कर आरोपी फरार हे गए थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. दरअसल मामले की रिपोर्ट वनांचल ग्राम रुखमीदादर निवासी फागूराम ने थाने में दर्ज कराया था. 15 सितंबर की रात्री करीब 6 अज्ञात बदमास उसके घर पर आएं और धमकाते हुए उसके घर पर घुस गए. जिनमें से एक बदमाश घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा रहा. बदमाशों ने अपने चेहरों को कपड़े से ढका हुआ था. डकैतों ने फागूराम को धमकाते हुए कहा था कि उसके घर पर शराब की जांच करने आएं है, इसी दौरान एक बदमाश ने फागूराम के गले में चाकू लगाकर घर में रखे पैसा व गहने की जानकारी पूछी, डरे सहमें फागूराम ने जान बचाने के लिए घर की पेटी में रखी हुई सामग्री और रुपए की जानकारी दे दी.
इसी बीच डकैतों की टीम ने घर से करीब 4000 हजार रुपए नगदी के साथ चांदी की बनी सामग्री जिनकी कीमत लगभग पचास हजार रुपए आंकी गई पार कर दिये. पुलिस ने फागूराम की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोशा दिलाया. आरोपियों को पुलिस ने बीते दिनों पकड़ कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम
गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में चोरी, डकैती जैसे अपराधों को अंजाम देने के बाद इन अरोपियों के द्वारा कई वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुके है. अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले इन अपराधियों की पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर लगा दिए थे. बीते दिनों एक मुखबिर के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि कुई निवासी शाकिर खान कई दिनों से काफी पैसा खर्च कर रहा है. साथ ही प्रार्थी के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उसके हुलिया से काफी मिलान खा रहा था.
जिसके आधार पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शाकिर खान, राजेश कुमार कुंभकार, मोहित साकेत, हेमंत कुंभकार, शोभाराम अगारिया को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा सख्ती के कई पूछताछ पर इन आरोपियों के द्वारा उक्त डकैती की घटना को स्वीकार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों पर कानूनी धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों के द्वारा पार की सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है.