German Woman On Delhi Chaotic Traffic: दिल्ली के ट्रैफिक हालात पर एक जर्मन महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने कारों की अव्यवस्थित चाल को देखकर आश्चर्य जताया और कहा कि ऐसा जर्मनी में संभव नहीं है. भारत में ट्रैफिक सिस्टम को लेकर सवाल अक्सर उठते रहे हैं और सड़कों पर दिखाई देने वाली अव्यवस्था कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन जाती है. वीडियो में महिला दिल्ली की सड़कों पर चल रही गाड़ियों को देखकर बेहद हैरान नजर आती है.वह अपने वीडियो की शुरुआत “वेलकम टू दिल्ली” कहकर करती है और फिर कैमरा मोड़कर दिखाती है कि सड़क पर वाहन किसी निर्धारित लेन में नहीं बल्कि रॉलोकॉस्टर जैसी चाल में इधर-उधर से निकलते दिख रहे हैं. महिला कहती है कि “ऐसा जर्मनी में नहीं होता है”, और उसकी यह टिप्पणी कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का कारण बनी हुई है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर न तो लेन की अनुशासन का पालन हो रहा है और न ही वाहन किसी निश्चित दिशा में व्यवस्थित रूप से चल रहे हैं. जहां भी थोड़ी सी जगह मिलती है, चालक वहीं से निकलने की कोशिश करते दिखते हैं. इस दृश्य को देखकर महिला ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जर्मनी में सड़क व्यवस्था बेहद कड़ी होती है और इस तरह की परिस्थिति वहां देखने को नहीं मिलती.

महिला ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक यूजर ने लिखा, “इंडिया कितना भी डेवलप हो जाए, लेकिन लोगों की ड्राइविंग आदतें नहीं बदलतीं.” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि इस तरह से गाड़ी चलाना वास्तव में खतरनाक है और इससे सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है. कई यूजर्स ने महिला की बात का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए, जबकि कुछ ने इसे भारत की “अस्त-व्यस्त लेकिन चलती रहने वाली” ट्रैफिक संस्कृति बताया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m