एक बेटी ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी में उठाए गए मुद्दे जायज है. हालांकि इस बेटी ने चिठ्ठी सुसाइड करने से पहले लिखी. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम आप सब से अपील करता है कि वो ऐसा कोई भी कदम न उठाएं.

 स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के संभल में एक 16-साल की किशोरी ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले उसने 18 पन्नों का एक पत्र लिखा, जिसे पढ़ कर सभी हैरान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे इस पत्र में किशोरी ने प्रदूषण, भ्रष्टाचार और पेड़ों को धराधर काटने जैसे मुद्दों को उठाया है.

सुसाइड नोट मंगलवार को बरामद हुआ, जिसमें किशोरी ने इन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी. उसने प्रधानमंत्री से बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने, दीवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने और होली पर केमिलकल वाले रंगों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया. इतना ही नहीं युवती ने ये भी लिखा है कि बुजुर्ग लोगों को होने वाली समस्याओं से भी परेशान थी. उसने सुसाइड नोट में लिखा, मैं उस जगह पर नहीं रहना चाहती हूं जहां बच्चे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम भेजते हैं.

परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी बेटी की अंतिम इच्छा के रूप में वे यह सुनिश्चित करेंगे कि यह पत्र प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की है.