हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला इंदौर से सामने आया है. जहां न्यूजीलैंड से छुट्टी मनाने इंदौर आई युवती से उसके ब्यॉव फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसे पढ़ेगा इंडिया-तो कैसे बढ़ेगा इंडिया: यहां हो रहा नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़, कॉपी-किताब की जगह छात्रों के हाथों में झाड़ू-फावड़ा

दरअसल, पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र की है. जहां की रहने वाली युवती 5 महीने की छुट्टी मनाने न्यूजीलेंड से इंदौर आई. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ इंदौर की होटल में उसके ही दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के एक दोस्त ने आरोपी से पहले तो दोस्ती कराई. जिसके बाद एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप कर आरोपी फरार हो गया.

घर से लापता हुआ नाबालिग: फिरौती के लिए सऊदी अरब के नंबर से आया फोन, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी दोस्त ने दुष्कर्म के बाद उससे 5 लाख रुपये भी ले लिए. फिलहाल युवती ने पूरे मामले की शिकायत खजराना पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus