लखनऊ। भारत मंगलवार 26 जनवरी को अपना 72वां गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मनाया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया.

72वें गणतंत्र दिवस के इस मौके पर नई दिल्ली के राजपथ पर विभिन्न प्रदेशों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इसमें यूपी की झांकी का थीम अयोध्या के राम मंदिर मॉडल दिखाई गई. इसके अलावा झांकी में अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की झलक भी दिखाई पड़ी। झांकी के अगले हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा विराजमान थी. इसके पीछे राम मंदिर का प्रारूप मौजूद था.

राम मंदिर की झांकी दिखाए जाने से अयोध्या के साधु-संत काफी खुश है. उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ भारत की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी बल्कि भारत विश्वगुरु के रूप में भी प्रतिष्ठित होगा. देश और विदेश के लोग जब इन झांकियों को देखेंगे तब वो अयोध्या को जानेंगे और भारत की संस्कृति को भी जानने का मौका मिलेगा.