रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की मेजबानी में वीआईपी क्लब में चल रही गोंडवाना कप टेनिस चैंपियनशिप में शुक्रवार को मेंस सिंगल और डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले गए. छत्तीसगढ़ के सिद्धार्थ और महाराष्ट्र के जयेश पुंगलिया के बीच में रोमांचक मुकाबला हुआ. पहले सेट में सिद्धार्थ ने 6-4 से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे सेट में सिद्धार्थ को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, आखिरकार सिद्धार्थ ने जयेश को 7-6 (5) से हराकर चैंपियन के खिताब पर कब्जा किया. छत्तीसगढ़ के सिद्धार्थ विश्वकर्मा लगातार दूसरी बार गोंडवाना कप के चैंपियन बने वहीं महाराष्ट्र के जयेश पुंगलिया को सीधे सेटों में पराजित किया. सिद्धार्थ 2017 में पहली बार गोंडवाना कप के विनर बने थे.

मेंस डबल्स के मुकाबले में महाराष्ट्र के साहिल ग्वारे व तमिलनाडु के मोहित मयूर जयप्रकाश की जोड़ी ने जीत दर्ज की. साहिल व मोहित की जोड़ी का मुकाबला असम के परीक्षित सोमानी व मध्यप्रदेश के यश यादव से हुआ. पहले सेट में साहिल-मोहित की जोड़ी ने परीक्षित व यश की जोड़ी को 6-1 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे सेट में परीक्षित-यश की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिल-मोहित की जोड़ी को 6-4 से मात दी. तीसरे सेट में साहिल-मोहित की जोड़ी ने आपसी तालमेल बिठाकर परीक्षित-यश की जोड़ी को 10-7 से हराया और फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया.

टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सिसोदिया ने पुरस्कृत किए. मेंस सिंगल्स के विनर सिद्धार्थ विश्वकर्मा, रनरअप जयेश पुंगलिया और मेंस डबल्स में साहिल ग्वारे-मोहित मयूर जयप्रकाश को नगद राशि और ट्रॉफी दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिसोदिया ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. यहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस तरह के टूर्नामेंट हिस्सा लेते रहना चाहिए. इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष लारेंस सेंटियागो, सुनील सुराना, राजेश पाटिल, रूपेंद्र चौहान, प्रदीप मथानी मौजूद थे.