नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री ने शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं से बातचीत की और समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे कार्य न सिर्फ जरूरतमंदों की जान बचाते हैं, बल्कि समाज में सेवा और मानवता की भावना को भी मजबूत करते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन देशभक्ति और बलिदान की अनुपम मिसाल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताजी की स्मृति में रक्तदान करना इंसानियत और राष्ट्र सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “रक्त की हर बूंद देश के नाम” का यह संकल्प नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
हजारों लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया योगदान
भव्य रक्तदान शिविर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजकों के मुताबिक, करीब 1000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 900 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि खराब मौसम और बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी यह दिखाती है कि दिल्लीवासी देशभक्ति और समाज सेवा के लिए कितने संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि नेताजी की स्मृति में रक्तदान करना मानवता और राष्ट्र सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से ऐसे अभियानों में आगे आने की अपील भी की।
रक्तदाताओं को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए उन्हें डोनर किट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डोनर किट में जूट बैग, टी-शर्ट, कॉफी मग, टोपी और डोनर बैज शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छोटा सा तोहफा रक्तदाताओं के बड़े योगदान का प्रतीक है और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है।
इसके साथ ही शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलमेट भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जीवन की सुरक्षा सिर्फ अस्पतालों तक सीमित नहीं है, बल्कि सड़क पर सुरक्षित यातायात से भी जुड़ी है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिविर की सराहना
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी की जयंती पर आयोजित यह रक्तदान शिविर सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि युवाओं और आम लोगों की स्वैच्छिक भागीदारी समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाती है। डॉ. सिंह ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


