दिनेश शर्मा,सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज सागर में संत रविदास महाकुंभ (Saint Ravidas Mahakumbh) में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाया जाएगा. इसके लिए मकरोनिया के बरदुआं में जमीन भी देख ली गई है. मंदिर में रविदासजी की सारी सीखें उकेरी जाएंगी. आयोजन में सीएम शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश जल निगम की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया. जिसकी लागत 291 करोड़ 25 लाख रुपए है.
संत रविदास महाकुम्भ में सागर के कजलीवन मैदान में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अपने सरकार की योजना गिनाई. कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में एससी वर्ग के लोगों के साथ कभी अन्याय नहीं किया. कमलनाथ ने संतों का अपमान करने का पाप किया. कमलनाथ ने संतों को बुलाकर उनको झुककर प्रणाम नहीं किया. ये अहंकारी लोग अरबपति लोग क्या जाने की संतों का सम्मान कैसे किया जाता है. कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार में एससी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया.
सीएम शिवराज ने कहा कि संत शिरोमणि का जन्म काशी में हुआ था. इसलिए काशी तक तीर्थयात्रा ट्रेन चलाई जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की घोषणा भी की है. अब 8 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति परिवार के बच्चे भी छात्रवृत्ति के हकदार होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक