रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, महासमुंद, रायगढ़, जशपुर, धरमजयगढ़ के ग्रामीण इलाकों में तो हाथियों का उत्पात जारी था ही, अब राजधानी रायपुर के पास तक भी हाथियों का दल आ चुका है.
दरअसल राजधानी से 30 किलोमीटर दूर आरंग तहसील के फरफौद गांव में 15-20 हाथियों के दल की आमद हुई है, जिससे लोग दहशत में हैं. हाथियों का दल फरफौद गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.
ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दे दी है. फिलहाल गांव के लोग हाथियों को अपने स्तर पर खदेड़ने में जुटे हैं. हालांकि वे डरे भी हुए हैं कि कहीं हाथी लोगों को कोई नुकसान न पहुंचा दें.
बता दें कि कल महासमुंद से खबर आई थी कि यहां के घोड़ारी, बिरकोनी और बरबसपुर में हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है. रिहायशी इलाकों में हाथियों की आमद से लोग यहां भी परेशान हैं. हाथियों ने यहां 50 किसानों के 100 एकड़ से भी ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचाया है.
इधर वन विभाग नुकसान के आकलन के बाद मुआवजा देने की बात कह रहा है. बता दें कि महासमुंद के भी 53 गांव हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में कई लोगों की जान भी हाथी ले चुके हैं, वहीं कई एकड़ फसल भी बर्बाद हो चुकी है. साथ ही हाथियों के दल यहां ग्रामीणों के मकानों को भी तोड़ देते हैं.