अजय गुप्ता,कोरिया. एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाते हुए गावं में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. इन हाथियों के उत्पात के चलते गांव के लोगों का जीना दूभर हो गया है. ग्रामीण हाथियों के डर से अपने घरों में भी नहीं जा रहे है. उन्हें अपनी जान बचाने के लिए सामुदायिक भवन का सहारा लेना पड़ रहा है.

कोरिया के बैगा पारा क्षेत्र में बीती रात 5 हाथियों के एक दल ने उत्पात मचाते हुए 9 घरों तो तोड़​ दिया. हाथियों ने जिन घरों को तोड़ा है उसमें से 5 घर बैगा पारा और 4 घर डिपों के अंदर स्थित थे. इन हाथियों ने सिर्फ घरों में ही तोड़फोड़ की है, बिल्क दो महिलाओं पर भी हाथियों ने हमला कर दिया था. जिनकी जान वन विभाग की टीम और स्थानीय लागों की मदद से बचाई गई. घटना के बाद से ही गांव में द​हशत का माहौल है और लोगों ने अपनी जान बचाने जनकपुर सामुदायिक भवन का सहारा ले रखा है.

बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का आंतक बढ़ता जा रहा है. इन हाथियों के चलते क्षेत्र के लोगों को जान, माल और फसलों का भारी नुकसान उठाना पडा है. बावजूद इसके अब तक शासन प्रशासन की ओर से हाथियों के इस आतंक को रोकने कोई बड़ी पहल नहीं की गई है. जिसके कारण यहां के लोगों की जान पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है. ​बीती रात हाथियों के हमले के दौरान राहत की बात रही की कोई भी जन हानि नहीं हुई, नहीं घटना और बड़ा रूप ले सकती थी.