सुकमाः किस्टाराम में जवानों ने एक ऐसे राइफल को बरमद किया जो हैरान करने वाला है. दरअसल जिले के किस्टाराम क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद एसटीआरएफ और डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी तभी उन्हें पुटल्ली गांव से जर्मन मैड जी-3 मिला जिसके बाद जवानों की टोली ने राइफल को बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा राइफल बरामद किया गया है.
ऐसे में पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि प्रदेश में जर्मनी की यह राइफल कहा से आई है और भारत में किस जगह और कौन सी फोर्स इस राइफल का उपयोग करती है. प्रदेश की धुर नक्सल प्रभावित इलाका कहे जाने वाले इस इलाके में इस राइफल के मिलने से पुलिस हरकत में आ गई है और तहकीकात में जुट गई कि नक्सलियों ने इसे किस जगह से लूटा है और छत्तीसगढ़ में इस राइफल को कैसे लाया गया है. बहरहाल पुलिस पूरी गंभीरता से इसकी जांच कर रही है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी है.