शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की रूटीन वाहन चेकिंग एक बड़े विवाद का कारण बन गई। हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने को लेकर पुलिस और वाहन चालकों के बीच तीखी बहस हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बैरागढ़ थाना पुलिस की टीम ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पाया गया, जिस पर पुलिस ने चालान काटना शुरू किया। लेकिन कुछ चालक ऑनलाइन चालान काटने की जिद पर अड़ गए। वे बार-बार कहते सुनाई दे रहे हैं कि “ऑनलाइन चालान काटो, ऑफलाइन नहीं मानेंगे”।
READ MORE: जले हुए नवजात बच्चों के शव का मामलाः 8 महीने के प्रीमैच्योर थे अधजले जुड़वां बच्चे
विवाद तब और बढ़ गया जब पुलिस ने एक चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने की आशंका जताई। इस पर चालक ने तुरंत चुनौती दी और कहा कि “मशीन से चेक करो, अगर शराब निकली तो जो सजा देनी हो दे दो”। पुलिस और चालकों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चालक पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं और जोर-जोर से अपनी बात रख रहे हैं। आसपास के लोग भी घटना को देखते और रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चेकिंग ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए की जा रही थी। हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया जा रहा था, लेकिन कुछ चालकों के रवैये से स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



