बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार से आ रही एक सवारी पिकअप ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन छात्रों को बीएचयू रेफर कर दिया है. पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए शव को जिला चिकित्सालय से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी घायल और मृतक छात्र नागा जी इंटरमीडिएट स्कूल के थे.
इसे भी पढ़ें – नाली निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार, सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति फेल, नगरपालिका में सरकारी धन का बंदरबांट
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रक और पिकअप के चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक