GOAT टूर 2025 के तहत अर्जेंटीना और इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत के दौरे पर हैं. दिग्गज फुटबॉलर मेसी का रविवार को मुंबई में भव्य स्वागत हुआ.13 दिसंबर की सुबह मेसी कोलकाता पहुंचे थे. उसके बाद वह हैदराबाद गए थे. वहीं अब आज यानी 14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंच गए थे. मेसी पहले ताज होटल गए. फिर वहां से ब्रेबोर्न स्टेडियम गए. इसके बाद मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री से हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में हजारों फैन्स पहुंचे. मरीन ड्राइव पर इस दौरान तीन किलोमीटर तक फैन्स का हुजूम देखने को मिला. इसके बाद वह क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर से भी मिले.

सचिन तेंदुलकर ने मेसी को दी अपनी जर्सी

सचिन तेंदुलकर जब वानखेड़े स्टेडियम में लियोनल मेसी से मिले तो उन्होंने टीम इंडिया की अपनी साइन की हुई जर्सी मेसी को गिफ्ट दी. दोनों लेजेंड्स को एक फ्रेम में देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. बता दें कि सचिन ने भी अपने करियर में 10 नंबर की जर्सी पहनते थे. वहीं लियोनल मेसी भी 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं. दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी फील्ड में आपार सफलता हासिल की है. जिस तरह सचिन अपने फील्ड के ग्रेट हैं, उसी तरह मेसी भी फुटबॉल के ग्रेट हैं.

अर्जेंटीना की जर्सी में दिखे फैन्स

ज्यादातर फैंस अर्जेंटीना की मशहूर नीली-सफेद जर्सी पहने नजर आए, जबकि कई अन्य समर्थक बार्सिलोना की जर्सी में दिखे. इस बीच एक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खास ध्यान खींचा. कुछ फैंस मेसी के नाम का एक बड़ा नकली आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे, जिसमें उनका नाम, जन्मतिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज थीं.

15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे लियोनल मेसी

बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी लियोनल मेसी 15 दिसंबर यानी सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी. इसके अलावा मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस से भी मुलाकात करेंगे.

2026 के फीफा वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं संन्यास

2026 के फीफा वर्ल्ड कप के बाद लियोनल मेसी फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं. मेसी का करियर अद्भुत रहा है. उन्होंने क्लब फुटबॉल में तो इतिहास रचा ही है. साथ ही इंटरनेशनल फुटबॉल में भी कमाल किया है. मेसी अपने करियर में वर्ल्ड कप, चैंपियंस लीग और बैलेन डी ओर जैसे बड़े खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 8 बार बैलेन डी ओर का खिताब जीता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m