शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भयावह था कि कार में फंसे चारों शवों को जेसीबी और आयरन कटर की मदद से निकाला गया. हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.
घटना राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र के पास हुई. जहां भोपाल- होशंगाबाद रोड पर रात करीब दो बजे आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भयावह था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल-होशंगाबाद रोड पर कार और ट्रक में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से दुःख हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!: सीएम @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 25, 2021
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार सवार सभी युवक शराब के नशे में थे. सभी युवक पार्टी किसी पार्टी से लौट रहे थे. हादसे के बाद सभी युवक कार में बुरी तरह फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी मशीन और आयरन कटर की सहायत से निकाला गया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली से आई IB टीम ने महाकाल मंदिर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी
बता दें कि अब तक तीन मृतक युवकों की पहचान हुई है. घायल की पहचान हनी उर्फ कृतज्ञता निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है. मृतकों में एक की पहचान आदित्य पांडे निवासी अवधपुरी और दूसरे की हितेश कुमार निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक