अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज–सीधी बॉर्डर से एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं। सड़क पर चीखें थीं, बाइक टूटी पड़ी थी और तीन साल का मासूम सूरज कई किलोमीटर दूर बोलेरो के बोनट में फंसा रहा।  हैरानी की बात यह कि आरोपी चालक ने एक नज़र पीछे तक नहीं डाली।  बच्चा फंसा देख भी नहीं रुका, बल्कि उसे घसीटते हुए हनुमना अस्पताल पहुँचा और वहाँ गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया।

READ MORE: 15 साल की लड़की का अपहरण के बाद गैंगरेप: दरिंदों ने बारी-बारी से बनाया हवस का शिकार, सड़क किनारे बेहोशी की हालत मिली, परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप    

मऊगंज के बहेरा डाबर में सोमवार शाम यह दर्दनाक घटना हुई। बताया जाता है कि सीधी से दवा कराकर लौट रहा एक परिवार बाइक से घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि 03 वर्षीय मासूम सूरज बोलेरो के आगे के हिस्से में फंस गया। उधर बच्चें की मां और चाचा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जब परिजन संभले और बच्चे को ढूंढा—तो वह मौके से गायब था। घबराए परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।जांच में जो सामने आया, वह और भी चौंकाने वाला था। 

READ MORE: पहलगाम ‘आतंकी फंडिंग’ की फर्जी धमकी से घबराए वरिष्ठ अधिवक्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- देशद्रोही कहलाने की बदनामी बर्दाश्त नहीं कर सका

जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी, उसी बोलेरो के बोनट में सूरज कई किलोमीटर तक फंसा घसीटता रहा। आरोपी चालक ने बच्चा फंसा देखा, फिर भी गाड़ी नहीं रोकी। सीधे हनुमना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और गंभीर हालत में पड़े बच्चे को वहीं छोड़कर चुपचाप फरार हो गया। सूचना मिलते ही मऊगंज और सीधी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। करीब छह घंटे की तलाश के बाद हनुमना अस्पताल में मिले मासूम सूरज की पहचान की गई और उसे सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया। उधर फरार बोलेरो चालक की तलाश तेज कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H