Big Accident. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया. लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में देर रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब मकान में फोम के काम के बीच चिंगारी से आग भड़क गई. अब तक 5 लाशें निकाली जा चुकी है. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, लोनी बार्डर थाने के बेहटाहाजीपुर गांव में इश्तियाक अली का तीन मंजिला मकान है. मकान में वह और उनका बेटा सारिक परिवार के साथ रहते हैं. सारिक के परिवार में पत्नी, सात माह का बच्चा और बहन हैं. सारिक की दूसरी बहन अपने तीन बच्चों के साथ उसके घर आई थी. सारिक मकान में फोम आदि का काम करता है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 8.15 बजे बिजली के शॉट सर्किट से मकान में आग लग गई. मकान में फोम भरी होने के कारण कुछ ही देर में आग तीनों मंजिल तक पहुंच गई. इससे परिवार के लोग मकान में फंस गए.

इसे भी पढ़ें – Transfer Breaking: उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले, विशेष सचिव नियुक्ति के पद से हटाए गए धनंजय शुक्ला

साहिबाबाद और वैशाली से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने आग की लपटों पर तो काबू तो पा लिया है लेकिन धुएं के कारण घर की भीतर पहुंचना मुश्किल हो रहा है. देर रात तक बचाव टीम ने घर से पांच डेड बॉडी निकाली है. इनमें दो महिलाओं, एक पुरुष और दो बच्चों की लाशें हैं. कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की घटना के वक्त घर के भीतर कितने लोग थे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक