Rajasthan News: सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। किवरली के पास नेशनल हाईवे 27 पर एक कार ट्रोले से टकरा गई, जिससे मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एसआई गोकुलराम और हेड कांस्टेबल विनोद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

अहमदाबाद से जालोर लौट रहा था परिवार
सीओ गोमाराम ने बताया कि मृतक परिवार अहमदाबाद से जालोर लौट रहा था। सफर के दौरान किवरली के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवाई। घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल, आबूरोड ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही रेफर किया गया। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कार के दरवाजे तोड़कर निकाले शव
हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि वे हाईवे पर गश्त कर रहे थे, तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने उच्च अधिकारियों और एम्बुलेंस को सूचना दी। हादसे के बाद कार ट्रोले में फंस गई थी, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़ने पड़े, और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
इस हादसे में जालोर जिले के प्रजापत समाज के छह लोगों की मौत हुई, जिनमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं। मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), पुत्र दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप के रूप में हुई है। हादसे में घायल दरिया देवी (35) का इलाज सिरोही में जारी है। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौत हो गई।
पढ़ें ये खबरें
- Chhattisgarh News: सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार प्रमुख अभियंता का पद खाली, रिटायर्ड ENC ने किसी को नहीं सौंपा प्रभार, हो गई विदाई… अपनी संविदा नियुक्ति के लिए पूरा जोर
- MP Weather : बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में बीते तीन घंटे से तेज बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट
- जेसीबी से गदेरा पार करने की खबर के बाद हरकत में आया शासन, पुल निर्माण का कार्य तेज
- CG Morning News : CM साय लेंगे दो विभागों की बैठक , भाजयुमो का एक दिवसीय युवा संसद, बीटेक की सीटों का आवंटन आज… पढ़ें और भी खबरें
- MP में लोकायुक्त-EOW अधिकारियों का तबादला: ग्वालियर-उज्जैन और जबलपुर Lokayukta SP को बदला, ईओडब्ल्यू उज्जैन-जबलपुर का भी ट्रांसफर