
Rajasthan News: सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। किवरली के पास नेशनल हाईवे 27 पर एक कार ट्रोले से टकरा गई, जिससे मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एसआई गोकुलराम और हेड कांस्टेबल विनोद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

अहमदाबाद से जालोर लौट रहा था परिवार
सीओ गोमाराम ने बताया कि मृतक परिवार अहमदाबाद से जालोर लौट रहा था। सफर के दौरान किवरली के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवाई। घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल, आबूरोड ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही रेफर किया गया। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कार के दरवाजे तोड़कर निकाले शव
हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि वे हाईवे पर गश्त कर रहे थे, तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने उच्च अधिकारियों और एम्बुलेंस को सूचना दी। हादसे के बाद कार ट्रोले में फंस गई थी, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़ने पड़े, और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
इस हादसे में जालोर जिले के प्रजापत समाज के छह लोगों की मौत हुई, जिनमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं। मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), पुत्र दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप के रूप में हुई है। हादसे में घायल दरिया देवी (35) का इलाज सिरोही में जारी है। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौत हो गई।
पढ़ें ये खबरें
- जशपुर हादसा अपडेट : प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक युवक की मौत, चार की हालत गंभीर
- ये तो गजब हो गया! पंचायत में भ्रष्टाचार करने के लिए बना दिए नियम, सरपंच समेत सबका कमीशन तय, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
- किसान संघ का नहर में उतरकर प्रदर्शन: भजन-कीर्तन के साथ किया हवन, जानिए क्या है इनकी मांग?
- Chardham Yatra 2025 : तीर्थयात्रियों का रखा जाएगा खास ख्याल, धामी सरकार ने उठाए कई बड़े कदम, स्वास्थ्य सचिव बोले- आवश्यक तैयारियों के साथ आएं
- SRH vs LSG: पहले ली थी हैट्रिक, अब Travis Head को किया क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO…