परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: बगहा के टाउन थाना क्षेत्र के खोड़ा परसा गांव में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. तेज पछुआ हवा के बीच आग ने भयावह रूप ले लिया. लिहाजा जान माल के लाखों का नुकसान पहुंचा है. हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर फिलहाल काबू पा लिया है, लेकिन अग्नि पीड़ितों का आशियाना खाक होने के बाद माहौल गमगीन है. 

कई घर जलकर राख 

वहीं, मौके पर बीजेपी सदर विधायक राम सिंह पहुंचे और अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. इस दौरान बगहा 1 अंचल प्रशासन को विधायक ने जमकर फटकार भी लगाई, क्योंकि सीओ या हल्का कर्मचारी क्षति पूर्ति का रिपोर्ट दर्ज कर राहत पहुंचाने में देरी कर रहे थे. दरअसल, बीती रात अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने पर तेज आंधी और पछुआ हवाओं के बीच दालान में जलाए गए अलाव के कारण एकाएक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटे तेजी से फैल गई. जिसके कारण कई घर जलकर राख हो गए. धुंए के गुब्बार और आग की लपटे दालान समेत दो मकानों और गैराज को अपने जद में ले लिया. 

महिला की बचाई जान 

लिहाजा घरों में रखें गए सारे सामान यहां तक की कई बेजुबान जलकर बेमौत मर गए. वहीं, गांव के एक युवक नंदू राम ने अपनी जान पर खेलकर खिड़की चौखट तोड़कर एक महिला की जान बचाई. इस दौरान युवक बुरी तरह झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बगहा 1 प्रखंड अंतर्गत खोड़ा परसा गांव में हुई. इस भीषण अगलगी की घटना में दो घरों समेत दालान और गैराज में रखें गए कपड़े, जेवर, जनरेटर, रथ समेत करीब 10 लाख नकद जलकर राख में तब्दील हो गया है, जबकि अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं और एक गाय सहित 6 बकरियां जलकर राख हो गई हैं. 

विधायक निधि से की मदद

टेंट संचालक को लाखों का नुकसान पहुंचने पर विधायक राम सिंह ने विधायक निधि से तत्काल आर्थिक मदद कर कंबल, पन्नी और खाद्य सामग्री का वितरण कर सरकारी स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया है. बता दें कि इस भीषण अग्निकांड में बगहा 1 के खोड़ा परसा निवासी दो भाइयों रामायण शर्मा और प्रकाश शर्मा के टेंट पंडाल और रथ के सामान सहित करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मौके पर विलंब से पहुंचने को लेकर हल्का कर्मचारी को बीजेपी विधायक राम सिंह ने जमकर फटकार लगाई है. विधायक ने अंचल कर्मचारी को कहा है कि सुधर जाइए, क्यों रिश्वत पर ज्यादा ध्यान दें रहें हैं. आम जनता का सेवा भला कीजिए. 

ये भी पढ़ें- Bihar Board Result: इंटर परीक्षा परिणाम के टॉपर्स का वेरीफिकेशन शुरू, कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट!